हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। पंतनगर विश्वविद्यालय में 10अक्तूबर चल रहे चार दिवसीय 118वें कृषि मेले में नैनीताल बैंक ने किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से अपनी प्रदर्शनी लगाई है। बैंक के उप प्रबंधक राहुल प्रधान और डीआरएम सोमित मान ने बताया कि स्टॉल पर स्वयं सहायता समूहों को दिए गए लोन से किए गए सफल व्यवसायों और उनके हस्तशिल्प उत्पादों की झलक प्रदर्शित की गई है। बैंक की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के किसानों व उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है। प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोगों ने समूहों के उत्पादों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...