अंबेडकर नगर, मई 7 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के अकूतपुर गांव में बीते रविवार की रात्रि दलित युवक के ऊपर फायरिंग की घटना सिर्फ एक युवक को फंसाने के लिए रची गई। पुलिस ने घटना का वर्क आउट करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उनका चालान न्यायालय कर दिया। नामजद आरोपी को बेदाग बरी कर थाने से ही छोड़ दिया गया। बीते रविवार की रात्रि में कोतवाली टांडा पुलिस में उस समय हलचली मच गई थी जब लगभग नौ बजे सूचना मिली कि अकूतपुर में दलित सूरज पुत्र अच्छेलाल को गांव के ही अजय वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा ने गोली मार दी है। घायल युवक की तहरीर पर अजय वर्मा के विरुद्ध हत्या का प्रयास व दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने रात्रि में ही अजय वर्मा समेत एक दर्जन लोगों को अभि...