बरेली, जून 15 -- सेंथल। ईद-ए- गदीर का पर्व रविवार को शिया समुदाय ने अकीदत के साथ मनाया। सुबह 11 बजे शाही जामा मस्जिद में शाही ईमाम मौलाना तंजीम हुसैन जैदी ने लोगों को ईद-ए-गदीर की नमाज अदा करायी। वही सरफराज हैदर ने देश में अमन चैन की दुआ करायी। उधर वही दरख्शां हैदर, शिबिल, शादाब हैदर आदि के घर विशेष नज्र का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादात में लोगों ने पहुंच कर नज्र चखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...