शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मोहल्ला बारादरी स्थित दरगाह पर हज़रत रोशन अली शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का 67वां सालाना उर्स बुधवार को अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया गया। सुबह गुस्ल और संदल की रस्म अदा की गई, वहीं शाम को खादिम वकार खां वारसी की सरपरस्ती में गुलपोशी और चादरपोशी की गई। शाम साढ़े सात बजे कुल शरीफ की महफिल तिलावत-ए-कुरआन से शुरू हुई। मुख्य अतिथि मुफ्ती ख़्वाजा सैयद अजीमुद्दीन हादी जीलानी ने तकरीर में इस्लामी उसूलों पर अमल करने और सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख दी। खादिम वकार खां ने हज़रत रोशन शाह वारसी के जीवन और शिक्षाओं पर रोशनी डाली। इस मौके पर खुशहाल वारसी, हाजी उस्मान, राशिद हुसैन राही, यावर खां, जावेद खां समेत सैकड़ों जायरीन मौजूद रहे। कुल की महफिल में देश की खुशहाली और अमन के लिए दुआ की गई।

हिंदी हिन्दुस्त...