कुशीनगर, जून 8 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार को अक़ीदत के साथ ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कर मुल्क की सलामती व अमनो-चैन की दुआएं मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी। इस दौरान ईदगाह एवं मस्जिदों के पास मेला लगा रहा। पडरौना नगर स्थित जामा मस्जिद, हथिसार मुहल्ला, नोनिया पट्टी ईदगाह, सुन्नी मस्जिद गुदरी बाजार, मटियरवा ईदगाह, हजरत गुप्ती शाह बाबा ईदगाह, जमालपुर मस्जिद, नौका टोला, छावनी, बसहिया, शाहपुर, खिरिया टोला ईदगाह आदि जगहों पर तय वक़्त के मुताबिक शनिवार की सुबह ठीक सात बजे अकीदतमंदों ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कर मुल्क की सलामती व अमनो-चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी। इसके बाद घर पहुंचकर अकीदतमंदों ने क़ुर्बानी के लिए पाले गए हलाल जानवरों की क़ुर्बानी की। सभी ईदग...