गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती इलाकों में भी शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार अकीदत व मसर्रत के साथ मनाया गया। मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय इदगाहों, मस्जिदों व मदरसों में दो रिकअत वाजिब नमाज- ए- ईद - उल- अजहा अदा की। नमाज अदायगी को लेकर उक्त सभी स्थलों पर सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जमा होने लगी थी। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-अजहा की बधाई दी। नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घर पहुंच कर अकीदतमंदों ने खुदा की राह बकरा की कुर्बानी पेश की। जिला मुख्यालय स्थित गढ़वा ईदगाह में जामा मस्जिद इराकी मोहल्ला के पेश ईमाम हाफिज अब्दुस्समद ने नमाज-ए-ईद-उल-अजहा अदा कराई। वहीं टंडवा मस्जिद में मौलाना शाहजाद आलम मिसवाही, उंचरी मस्जिद में मुफ्ती मो. यूनुस व मदरसा तबलिगुल इस्लाम के मैदान में ...