पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शुक्रवार को जश्ने ईद मीलादुन्नबी को लेकर जिले में जुलूस निकाला गया। मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने जिला मुख्यालय में जुलूस काफिला निकाली। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई‌। इस दौरान हाजी तनवीर अंसारी ने बताया कि पैगंबर हजरत मुहम्मद के यौमे पैदाइश के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग अमन-चैन की दुआ मांगते हैं। मुस्लिम समाज के युवा अपने हाथों में झंडा लेकर चल रहे थे। जुलूस हरिणडांगा बाजार से निकलकर विवेकानंद चौक, नल पोखर, नामुपाड़ा, नया टोला, बागान पाड़ा, बड़ी अलीगंज, अजमेरी टोला, मंसूरी टोला, चमड़ा गोदाम, पेट्रोल पम्प रोड, रविंद्र चौक होते हुए पुन: वापस हरिणडांगा बाजार पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ। जुलू...