रांची, जून 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की मंगलवार को मेन रोड मधुबन मार्केट में बैठक हुई। अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में धवताल और इमामबख्श अखाड़ा के अधीन आने वाले सभी अखाड़ा के खलीफा व पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में आपसी सौहार्द व अकीदत के साथ इस साल मुहर्रम का जुलूस निकालने का फैसला लिया गया। तय किया गया कि मुहर्रम का चांद नजर आने के बाद सभी कार्यक्रम पहले की तरह इमामबाड़ों में आयोजित किए जाएंगे। मुहर्रम के जुलूस को सफल बनाने के लिए दोनों प्रमुख खलीफा अपने नेतृत्व में क्षेत्रीय खलीफाओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमेटी की ओर से मुहर्रम जुलूस को लेकर गाइडलाइन भी जारी की जाएगी, जिसका पालन हर अखाड़ेधारी को करना होगा। शमश नौजवान अखाड़ा के राजा अय्यूब खान ने कहा कि इस वर्ष का मुहर्...