उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव, संवाददाता। त्याग-बलिदान की मिसाल ईद-उल-अजहा पर्व जिलेभर में शनिवार को अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने अल्लाह की राह में कुर्बानी देकर ईमान और भक्ति का परिचय दिया। पर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक खासा उत्साह देखने को मिला। नमाज अदा करने से लेकर कुर्बानी देने और गले मिलकर मुबारकबाद देने तक का दृश्य सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बना रहा। शहर की बड़ी ईदगाह में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही से नमाज अदा कराई गई। अलग-अलग समय में 9.30 बजे तक सभी मस्जिदों में नमाज अदा होती रही। ईदगाहों और मस्जिदों में हजारों की संख्या में नमाजी एकत्र हुए। सभी ने एक साथ विशेष ईद की नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की, अमन-चैन, भाईचारे और इंसानियत की सलामती के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद ...