प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। अंजुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा की ओर से सोमवार को दरियाबाद के इमामबाड़ा जद्दन मीर साहब से ग़मज़दा माहौल में कर्बला के बहत्तर शहीदों का ताबूत जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया। अंजुमन खुद्दामे मोजिजनुमा के अध्यक्ष व आयोजक रजा हसनैन, उपाध्यक्ष सैय्यद अजादार हुसैन की देखरेख में मौलाना सैय्यद इंतेजार आब्दी ने एक-एक कर शहीदों का विस्तार से परिचय सुनाया। उसके बाद सिलसिलेवार ताबूत काले पंडाल से निकल कर लोगों की जियारत को लाए गए। जुलूस सैयदवाड़ा, पीपल चौराहा होकर दरियाबाद कब्रिस्तान तक गया, जहां ताबूत जनाबे अब्बास को विशेष गड्ढे में दफन किया गया। अंजुमन के सह-मीडिया निदेशक सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार मास्टर गजनफर अली ने ऊंट पर बैठ कर मुनादी की। वहीं महमूदाबाद स्टेट की अंजुमन हैदरी ने दफ्न शोहदा-ए-करबल...