चंदौली, मार्च 22 -- चंदौली। मुकद्दस रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज जिले में अकीदत के साथ अदा हुआ। इस दौरान रोजेदारों ने विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित समय पर पहुंचकर नमाज पढ़ी। वहीं मस्जिद के पेशइमाई और ओलेमाओं ने रमजान माह की फजीलत और आखिरी अशरे में पड़ने वाले शब-ए-कद्र और एतकाफ के बारे में तकरीर बयान किया। वहीं देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस दौरान मुफ्ती रिजवान साहब ने कहा कि रमजान माह का आज से आखिरी अशरा जहन्नुम से खलासी का शुरू हो गया है। इस आखिरी अशरे में लोगों को मस्जिद में जाकर एतकाफ करना चाहिए। क्योंकि यह सुन्नते मुअक्कदह है। कहा कि गांव और शहर के हर मुहल्ले के किसी मस्जिद में एतकाफ न हो तो सब गांव और शहर के मुहल्ले वाले गुनहगार होंगे। उन्होंने कहा कि इस अशरे में ही शब-ए-कद्र की...