फिरोजाबाद, मार्च 8 -- कांचनगरी में रमजान के पहले जुमे की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के बाद मुसलमानो ने अल्लाह से मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। शुक्रवार को रमजान के मुबारक महीने का पहला जुमा था। सुबह से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे रमजान के पहले जुमे की तैयारी करते रहे। इसके बाद रोजेदारों के कदम शहर की मस्जिदों की तरफ बढ़ चले। जहां पर जुमे की नमाज दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:45 तक अदा की गई। मुस्लिम समाज की महिलाओं एवं लड़कियों ने अपने-अपने घरों पर जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद अल्लाह से मुल्क की तरक्की, समाज में अमन चैन सहित कौम की खुशहाली के लिए दुआएं की गई। शाम को 6:24 बजे रोजेदारों ने इफ्तार कर अपना रोजा खोला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...