संतकबीरनगर, जून 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई। ईदगाहों एवं मस्जिदों में सुबह-सुबह पहुंचे अकीदतमंदों ने ईद उल अजहा की दो रकात विशेष नमाज बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ अदा की। नमाज बाद ईदगाहों मस्जिदों में सबके लिए अल्लाह से खैर आफियत और विश्व सहित मुल्क में अमन, शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआएं मांगी। इसके बाद लोगों ने अपने घरों पर पहुंच कर अल्लाह की खुशी के लिए कुर्बानी दी। इस दौरान सुरक्षा का कड़ा प्रबंध रहा। अधिकारी भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे। शनिवार को नमाज फजर के बाद सुबह 5 बजे से ही घर-घर में बुजुर्ग बच्चे जवान सभी ईद की तैयारी में जुट गए। सुबह मौसम खुशगवार और सुहाना था। रंग बिरंगे नए-नए कपड़ों में मस्जिद की तरफ अल्लाह की सदा बुलंद करते हुए रवाना हो गए। सुबह...