मुंगेर, जून 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बकरीद का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदाकर मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की। साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी। डीजे कॉलेज स्थित ईदगाह में हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की। अमीर ए शरीयत हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने तकरीर में कहा कि कुर्बानी का त्योहार त्याग और अल्लाह की रजा के लिए सबकुछ कुर्बान करने का संदेश देता है। समाज की भलाई के लिए अपनी बुरी नियतों की कुर्बानी करनी चाहिए। अल्लाहताला ने हजरत इब्राहिम को परीक्षा लेने के लिए अपने सबसे प्यारे चीज को कुर्बान करने का हुक्म दिया। बेटे इस्माइल से ज्यादा प्यारा चीज और क...