शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- बाबा बेकल शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय तीसरा सालाना उर्स मंगलवार को कुल शरीफ के साथ अकीदत भरे माहौल में सम्पन्न हुआ। मोहल्ला अलीजई स्थित मजार पर हुए आयोजन की निगरानी खादिम हाफिज शमशुल आरफीन वारसी ने की। महफिल का आगाज हाफिज मोहम्मद आलम ने तिलावत-ए-कुरआन से किया, जबकि पीलीभीत से आए हाफिज वली मोहम्मद ने बाबा बेकल शाह वारसी के आदर्श जीवन और समाजसेवा पर रोशनी डाली। नातिया कलाम पेश कर हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने महफिल में रौनक बढ़ाई। देश की तरक्की व अमन-चैन की दुआएँ भी की गईं। इसके बाद कव्वाल मासूम हसन साबरी ने रंग पेश कर जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया। लंगर वितरण के दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। उर्स में हाजी वजीर, आफताब आलम बब्बन, फरीद वारसी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। बीती रात मीलाद व समा की मह...