रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- रुद्रपुर। शुक्रवार को शहर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन बड़े ही एहतराम, अकीदत और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक जोश के साथ-साथ अनुशासन और सौहार्द का माहौल भी देखने को मिला। यहां भारतीय साथी न्याय संघ के अध्यक्ष एड. असगर रज़ा ने सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी हमें हुज़ूर की सीरत अपनाने, भाईचारे को बढ़ावा देने और अमन-ओ-सलामती का पैग़ाम देने की प्रेरणा देता है। जुलूस में उमर अली, मोहम्मद अशफ़ाक अंसारी, परवेज़ कुरैशी, इरशाद अंसारी, नूरुद्दीन, नूर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...