हल्द्वानी, जुलाई 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में रविवार को मोहर्रम का पर्व श्रद्धा, अनुशासन और परंपरा के साथ मनाया गया। त्याग और बलिदान की मिसाल पेश करने वाले इस दिन को याद करते हुए शाम को ढोल-तासों के साथ शहर भर में ताजियों का जुलूस निकाला गया। आजाद नगर की लाइन नंबर-17 से शुरू हुए जुलूस में करीब 50 से 55 ताजिए शामिल रहे। इस बार की खास बात रही मस्जिद-ए-अक्सा की झांकी, जिसने सभी का ध्यान खींचा। अखाड़ा शम्सीरे हैदरी और अखाड़ा पाकपंजतन के दमदार प्रदर्शन ने माहौल को जीवंत कर दिया। जुलूस में हूर घोड़े भी शामिल रहे। शहर के विभिन्न स्थानों पर सबीलें और लंगर लगाए गए, जिससे सेवा और भाईचारा देखने को मिला। नगर निगम ने सफाई व्यवस्था और जल संस्थान ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की। जबकि प्रशासनिक अमले ने शांतिपूर्ण जुलूस में सहयोग प्रदान किया। एसपी सिट...