बिहारशरीफ, जून 6 -- अकीदत और एहतराम के साथ आज मनाई जाएगी बकरीद लच्छा, सेवाई, खाजा और नान रोटी की दुकानों पर खरीदारों की उमड़ी भीड़ बकरा हाट में रही रौनक, आते रहे खरीदार फोटो : बकरीद 01 : बिहारशरीफ का बड़ी दरगाह। बकरीद 02 : बकरीद को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। इस्लाम धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में शामिल ईद-उल-अजहा (बकरीद) शनिवार को जिलेभर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी। कुर्बानी के इस पवित्र पर्व को लेकर शुक्रवार शाम तक बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखी। खासकर बकरा हाटों में दिनभर गहमागहमी बनी रही। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में भी त्योहार को लेकर खासा उत्साह नजर आया। लच्छा, सेवाई, खाजा और नान रोटी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। नमाज अदा करने के लिए जिले के विभिन्न मस्जिद...