लातेहार, जुलाई 4 -- चंदवा, प्रतिनिधि। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की। अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा। इसके बाद सामूहिक रूप से राज्य, देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी। मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा। मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं, बच्चों की भीड़ जुटी रही। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग कर्बला पहुंच मन्नतें और दुआएं मांगी। लोगों के बीच शिरनी बांटी गई। समाजसेवी बाबर खान व ग्यास खान ने बताया की चार जुलाई को इमामबाड़ों से निशान और झंडों के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा, जो टोरी रेलवे क्रॉसिंग से वापस हो जाएगी। 5 जुलाई को छोटकी चौकी का जुलूस मुख्य शहर होते हुए इंदिरा गांधी चौक तक जाएगी फिर वापस होगी। वहीं 6 जुलाई को पहलाम का ताजिया जु...