सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के शिव नगर डोई नदी के निकट मंगलवार को हज़रत हुज़ूर मलंग क़ादरी सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। सुबह से ही क्षेत्र के अकीदतमंदों का तांता दरगाह पर लगा रहा। फातिहा, कुरानख़्वानी और दुआ-ए-ख़ैर के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इस मुबारक मौके पर दर्जनों जायरीन ने दरगाह पर चादर पेश की और मुल्क में अमन, सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी। उर्स के मौक़े पर महफिल-ए-समा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सूफियाना कलाम और नात-ए-पाक पेश की गईं। माहौल दरूदो-सलाम और नातों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ताफ़ हुसैन ने की, जबकि उपाध्यक्ष समिउल्लाह रहे। कार्यक्रम के सचिव मतीन ख़ान और निगरां अब्दुल वक़ील कुरैशी थे। इसके अलावा सदस्य मुनीर अहमद उर्फ म...