मुरादाबाद, मई 22 -- नगर पंचायत के मोहल्ला झादे के जंगल में स्थित मियां की दरगाह पर एक दिनी सालाना उर्स का आयोजन हुआ। इसमें कस्बे एवं दूरदराज से आए अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मुल्क और कौम की तरक्की की दुआएं मांगी। गुरुवार को दरगाह पर सुबह से देर रात तक चादरपोशी और कब्बालियों का दौर चलता रहा। दूर दराज से महिलाएं बच्चे, बूढ़े और जवान घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बना कर दरगाह पर पहुंचे और अकीदतमंदों को बांटा। कुल शरीफ में कलाम ए पाक की तिलावत के बाद सामूहिक रूप से दुआ की गई। जिसमें अकीदतमंदों ने परिवार, मुल्क और समाज के सभी वर्गों की खुशहाली की दुआएं मांगी। सज्जादानशीन नफीस उद्दीन ने बताया की सैकड़ों वर्षों से अकीदतमंद दरगाह पर मन्नतें मांगने आते हैं। प्रति वर्ष 21मई को दरगाह पर एक दिनी मेले का आयोजन होता है। इस दिन भारी संख्या में हिन्दू मुस्लिम ...