औरैया, दिसम्बर 23 -- फफूंद। नगर स्थित दरगाह हज़रत पीर बुख़ारी में हज़रत जाफर औलिया रहमतुल्लाह अलैह के दो दिवसीय सालाना उर्स का समापन मंगलवार सुबह क़ुल की फ़ातिहा के साथ हो गया। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में अक़ीदतमंदों ने दरगाह पर हाज़िरी देकर अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगीं। पूरे आयोजन के दौरान दरगाह परिसर और आसपास रौनक़ बनी रही। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत पीर जाफर औलिया रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स अक़ीदत, सादगी और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत मंगलवार सुबह फ़जर की नमाज़ के बाद खानकाह आस्ताना आलिया समदिया के सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती के जानशीन सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती उर्फ चिश्ती मियां की सरपरस्ती में कुरआन ख्वानी से हुई। इसके बाद फातिहा अदा की गई। फातिहा के बाद मीलाद शरीफ की महफ़िल का आयो...