देवघर, मार्च 8 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। रमजान उल मुबारक के पहले जुमे की नमाज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिमों ने अकिदत के साथ अदा किया। नबी बक्श रोड स्थित इदगाह मस्जिद के इमाम ने तकरीर करते हुए कहा कि रमजान उल मुबारक के पहले जुमे के नमाज की बहुत फजीलत है। इस महीने में एक से लेकर 10 रमजान तक पहला अशरा और 10 रमजान से 20 तक माफिरत कहा जाता है। इस महीने में पांच अहमियत वाली रात होती है। जिसमें लोग नमाज और कुरान की तिलावत कर मगफिरत की दुआ मांगते हैं। रमजान का महीना पाने वाला और रोजा रखने वाला खुशनसीब है। अल्लाह फरमाता है भूख प्यास लगना कमजोर होना यह अल्लाह की रहमत है। अल्लाह के दिए अहकाम पर अम्लल करना ही बहुत फजीलत है। हाफिज मो. इमरान अली कहते हैं कि रमजान मुबारक का तीस रोजा मुसलमानों पर फर्ज किया गया है। रोजा इस्लाम का ...