चंडीगढ़, जनवरी 5 -- सिख मर्यादा पर भड़काऊ टिप्पणियां करने के आरोप में सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 15 जनवरी को अकाल तख्त साहिब के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने मुख्यमंत्री की सिख मर्यादा और दसवंत सिद्धांत पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए ये आदेश जारी किया है। जत्थेदार गड़गज ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से कहे गए शब्द सिख आचार संहिता और मर्यादा का अपमान हैं, जिन्हें किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई है कि वे अकाल तख्त के आदेश का सम्मान करते हुए व्यक्तिगत रूप से हाजिर होंगे और अपने वक्तव्य पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे। सिख मर्यादा को च...