पटना, मई 22 -- तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब और श्रीअकाल तख्त, अमृतसर के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। बुधवार को तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब में पचं प्यारों की हुई आपात बैठक में श्रीअकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्तश्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तनखैया घोषित कर दिया गया। साथ ही अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी दस दिनों के अंदर तख्तश्री हरिमंदिरजी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। बैठक में श्रीअकाल तख्त की ओर से जारी ताजा हुकुमनामा को मानने से इनकार किया गया। तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पंच प्यारों की आपात बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, भाई गुरुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी...