जामताड़ा, जून 30 -- मधुपुर-मिहिजाम। हावड़ा-पटना मेन रेल लाइन के चित्तरंजन और रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जब कोलकाता-अमृतसर 12317 अप अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन से मवेशियों का झुंड टकरा गया। ट्रेन ने रेल ट्रैक पर विचरण कर रहे आठ मवेशियों को रौंद दिया। वहीं एक मवेशी का शव ट्रेन के इंजन में फंस गया। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। हालांकि तब तक ट्रेन की चपेट में आने से आठ मवेशियों की मौत हो गई। घटना अंजनी फेरो एलॉयज फैक्ट्री के निकट अप रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 11:30 बजे हुई। इंजन में मवेशी फंसने के बाद ट्रेन रुक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक वहीं रूकी रही। जिससे रेल यातायात बाधित रहा। ट्रैक पर लगभग आधा किलोमीटर तक मवेशियों के लोथड़े और मांस के टुकड़े...