पीलीभीत, मई 4 -- पूरनपुर। अकाल अकादमी गोमती में इंटर अकादमी खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अकाल अकादमी गोमती, अकाल अकादमी कजरी एवं अकाल अकादमी भीरा ने भाग लिया और खेल भावना, अनुशासन व टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसमें गोमती के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर श्रंखला अपने नाम की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि साहिब सिंह ने किया प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल व बास्केट बॉल आदि खेलों के मुकाबले आयोजित किए गए। सभी प्रतियोगिताएं उत्साहपूर्ण और रोमांचकारी रहीं। इस इंटर अकादमी खेलो में अकाल अकादमी गोमती का दबदबा रहा। जिसमें अकाल अकादमी गोमती ने फुटबॉल मैच (बालिका वर्ग) में अकाल अकादमी कजरी को 4-0 से, फुटबॉल मैच (बालक वर्ग में) 2-0 से कजरी को, वॉलीबॉल मैच (बालिका वर्ग में) 2-0 से कजरी को और वॉलीबॉल मैच (महिला व...