बक्सर, मई 24 -- कई हादसा पुलिया मरम्मत में विलंब पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता से मांगा है स्पष्टीकरण ढकाइच-कोरानसराय पथ पर भारी वाहनों का परिचालन रोकने को बैरियर लगाएं डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कई दुर्घटनाओं के बाद आखिर अकालुपुर पुलिया के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने डुमरांव प्रखंड स्थित अकालुपुर पुलिया, अरैला पुलिया, अनुमंडल कार्यालय डुमरांव के समीप पुलिया का निरीक्षण किया। अकालुपुर पुलिया के मरम्मत की अनिवार्यता में हुए विलंब से डीएम काफी नाराज़ दिखे। डीएम ने डुमरांव ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। पिछले 19 मई की दोपहर एक स्कार्पियो पुल के नीचे नहर में पलट गई थी। जिसमें डुमरी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौत व तीन अन्य घायल हो गए थे। उसके बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर...