देवघर, जून 30 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। आसनसोल-मधुपुर मुख्य रेल खंड पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त ट्रेन से मवेशियो का झूंड टकरा गया। जिससे मौके पर ही 8 मवेशी की मौत हो गई। घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए चालक ने ट्रेन को रोक दिया। इधर सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने अप लाईन का परिचालन तत्काल रोक दिया। घटना जामताड़ा- रूपनाराणपुर स्टेशन के बीच अंजनी कारखाना के पास हुई है। इधर कोलकाता-झांसी लक्ष्मी बाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्स्प्रेस ट्रेन को रूपनारायण स्टेशन पर घंटो रोका गया। घटना की सूचना पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने घटना स्थल पहुंचकर मृत मवेशियों को रेल ट्रैक से हटाया। ट्रैक पर काफी संख्या मे बिखरे मवेशी के टुकड़े को हटाया गया, तब जाकर रेल पर...