कानपुर, दिसम्बर 5 -- श्री गुरु सिंह सभा के प्रचार मंत्री और सन्त लोंगोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार हरमिंदर सिंह लोंगोवाल ने छोटे साहिबज़ादों के शहीदी पर्व और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की तिथि पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है। उन्होंने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रधान एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी से इस संबंध में निर्णय लेने का निवेदन किया है। दोनों पर्व एक ही दिन 27 दिसंबर को हैं, जिससे सिख समुदाय में असमंजस की स्थिति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...