संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में जनपद के विवेचकों का अर्दली रुम किया। इस दौरान थाने पर अधिक समय से लंबित महिला संबंधी अपराधों(दुष्कर्म, अपहरण, व्यपहरण, छेड़खानी एवं पाक्सो एक्ट) की विवेचनाओं की गहन समीक्षा की। अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया । विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी। प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीओ सदर अजय सिंह, सीओ धनघटा प्रियम राजशेखऱ पांडेय, सीओ मेंहदावल सर्व...