भभुआ, नवम्बर 20 -- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक के दौरान शिक्षकों को दिए कड़े निर्देश आगंतुक रजिस्टर बनाने और उसे प्रतिदिन अपडेट रखने की कही बात (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का सख्त निर्देश जारी किया है। डीईओ ने स्पष्ट कहा कि अब बिना उचित कारण या पूर्व सूचना के कोई भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक प्रखंड शिक्षा कार्यालय या जिला शिक्षा कार्यालय नहीं आएंगे। यह व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने और शिक्षण कार्य पर असर नहीं पड़े, इसके लिए लागू की गई है। बैठक में डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आगंतुक रजिस्टर तैयार करने और उसे प्रतिदिन अपडेट रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति क...