देहरादून, अक्टूबर 21 -- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी में पुलिस शहीद दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक व उपनिदेशक आईटीबीपी अकादमी निशिथ चंद्र ने अकादमी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान एक सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में राज्य पुलिस बलों तथा केंद्रीय सशस्त्र बलों में कर्तव्य पालन के दौरान शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उप महानिरीक्षक व निदेशक आईटीबीपी निशिथ चंद्र ने कहा कि पुलिस शहीद दिवस के इस अवसर पर उन सभी वीर शहीदों को स्मरण करने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वर्ष 1959 से 21 अक्टूबर को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सीमा की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ ...