सासाराम, मई 17 -- सासाराम, नगर संवाददाता। ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी के प्रांगण में शनिवार को अकादमी के चेयरमैन जगदीश नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 10वीं तथा 12वीं (सीबीएसई) परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अकादमी प्रबंधन ने शॉल तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम चेयरमैन ने शीर्षस्थ विद्यार्थियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन भी दिया। तत्पश्चात् अकादमी के निदेशक डॉ. राजेश नारायण सिंह अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा करते हुए कहा आप सिर्फ नगर सासाराम के उज्जवल सितारे नहीं है, बल्कि भारत के लिए भी जगमगाते हुए सूर्यदीप हैं। मैं आशा करता हूं कि आपका भविष्य सुनहरा एवं मंगलमय रहेगा। अकादमी के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्या...