लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार के लिए संस्तुति भेजने का समय पूरा गया है। 25 जून को अन्तिम तिथि है। आखिरी दिन तक अकादमी पुरस्कार, सफदर हाशमी पुरस्कार एवं बीएम शाह पुरस्कार के लिए 400 संस्तुतियां प्राप्त हुई हैं। पहले संस्तुति भेजने की अन्तिम तिथि 15 जून निर्धारत थी जिसे 25 जून कर दिया गया था। अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि वर्ष 2022, 2023 और 2024 के पुरस्कारों के लिए संस्तुतियां आमंत्रित की गई थी। पुरस्कारों के लिए लगभग चार सौ संस्तुति अकादमी को मिली है। संगीत नाटक अकादमी गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, समीक्षा, लेखन, कला उन्नयन एवं कला छायांकन, लोकनृत्य, लोक नाट्य , लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को पुरस्कार देती है। बीते तीन वर्षो से अकादमी पुरस्क...