मथुरा, दिसम्बर 30 -- कोसीकलां में एसपीएस इंटरनेशनल अकादमी को एनसीसी सीनियर डिवीजन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही विद्यालय में कैडेट्स प्रशिक्षण का प्रथम चरण भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यहां एनसीसी यूनिट की स्थापना के लिए वर्ष 2017 से निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, जो अब सफल सिद्ध हुए हैं। 11यूपी बटालियन एनसीसी ने विगत दो सितंबर को विद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापना का आधिकारिक आदेश जारी किया था। इस उपलब्धि में प्रधानाचार्य राजेंद्र राव का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी दिन कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया कराई गई, जिसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के बाद 26 कैडेट्स चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...