आरा, मार्च 10 -- - जैन कॉलेज में आयोजित सेमिनार में शोध के महत्व को किया गया रेखांकित -अध्ययन में महसूस होने वाले उबाऊपन से निजात पाने के उपाय भी बताएं आरा। निज प्रतिनिधि एचडी जैन कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से अंत: अनुशासनात्मक अध्ययन का सामाजिक विज्ञान में महत्व विषय पर एकेडमिक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दीपक भास्कर मौजूद थे। डॉ दीपक भास्कर ने विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान में अध्ययन और शोध करते समय अन्य विषयों से तथ्यों का अवलोकन करने और अन्य विषयों का सहयोग लेकर समग्रता में अध्ययन करने का महत्व समझाया। साथ ही उन्होंने अध्ययन में महसूस होने वाले उबाऊपन से निजात पाने के उपाय भी बताएं। कहा कि एक विद्यार्थी और एक शोधकर्ता के लिए जीवन में समग्रता के साथ अध...