सीतापुर, जुलाई 17 -- सीतापुर, संवाददाता। रीजेन्सी पब्लिक स्कूल में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक निजी बैंक के रीजनल हेड शैलेश मिश्रा रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वित्तीय समझ, बचत की आदत, निवेश के तरीके एवं बजट निर्माण जैसी आवश्यक वित्तीय जानकारी को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में छह अलग-अलग समूहों द्वारा छह प्रस्तुतियां बैंकिग, विभिन्न प्रकार के एकाउंट्स, बैंकिग में नई तकनीक का प्रयोग, चेक-एमआइ्रसीआर एवं आईएफएससी, डिजिटल पेमेन्ट्स एवं यूपीआई, इलेक्ट्रॉनिक्स कामर्स और ऑन लाइन लेन-देन की सावधानियों को लेकर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए ग्रुप एक की भव्या मेहरोत्रा एवं सम्रिद्धी बरनवाल को प्रथम पुरस्कार मिला। ...