देहरादून, नवम्बर 21 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की आरे से नेशनल कांफ्रेंस में उद्योग और अकादमिक जगत के बीच अंतर को कम करने के लिए फार्मास्यूटिकल साइंसेज का सतत भविष्य विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य यह उजागर करना था कि शैक्षणिक औद्योगिक सहयोग फार्मास्यूटिकल अनुसंधान, नवाचार और भविष्य की कार्यशक्ति के विकास को आकार देने में किस तरह अहम भूमिका निभा सकता है। मुख्य अतिथि यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को अकादमिक औद्योगिक साझेदारियों बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। इससे शोध कार्यों को गति मिल सकती हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में नेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. दुर्गेश पंत, एसजीआरआर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. प्रथप...