बरेली, जनवरी 5 -- फरीदपुर/भुता, संवाददाता। भुता पुलिस ने बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाकर करोड़ों का लेनदेन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस ने उनके पास से छह हजार नकद और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक भुता के गांव केसरपुर निवासी शब्बू से गांव के शाहिद व उनके साथी बारादरी के काकर टोला निवासी अमित गुप्ता ने कारचोबी का काम कराने का झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने शब्बू से आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर कूटरचित तरीके से एचडीएफसी बैंक, पंजाब सिंध बैंक में खाते खुलवाकर चेकबुक पर हस्ताक्षर करा लिए। शाहिद और अमित गुप्ता ने करोड़ों का लेनदेन का किया। शब्बू ने भुता थाने में शाहिद और अमित गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। भुता पुलिस ने सोमवार 11:30 बजे उदयपुर पुलिया पर घेराबंदी शाहिद व अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तल...