नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होगी, जिसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती में केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास जम्मू-कश्मीर का वैलिड डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो। यह दस्तावेज 6 जनवरी 2026 तक जमा करना अनिवार्य है। इसका मतलब साफ है कि यह भर्ती केवल राज्य के युवाओं के लिए आरक्षित है, ताकि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सके।वैकेंसी का पूरा ब्योरा कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें OM के 240, SC के 48, ST-1 के 60, ST-2 के 60, OBC के 48, ALC/IB के 24, RBA के 60 और EWS के 60...