मधुबनी, फरवरी 13 -- मधुबनी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटर परीक्षा गुरुवार को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। गुरुवार को पहली पाली में वाणिज्य संकाय के अकाउंटेंसी एवं कला संकाय के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में मल्टीमीडिया एवं विभिन्न व्यावसायिक विषयों की परीक्षा हुई। वाटसन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहू ने बताया कि द्वितीय पाली में एक भी छात्र उपस्थित नहीं हुए। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 53 थी जिसमें एक परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। शिवगंगा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 134 थी जिसमें सभी परीक्षार्थी परी...