रुडकी, दिसम्बर 17 -- एक गन्ना क्रेशर के यहां अकाउंटेंड का काम करने वाली युवती ने संचालक के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास से संबंधित मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि एक युवती ने इस संबंध में तहरीर दी है। तहरीर के माध्यम से रुड़की निवासी युवती ने बताया कि वह झबरेड़ा निवासी सुधीर के यहां अकाउंटेंट का काम करती थी। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार देर शाम क्रसर संचालक सुधीर यह कहकर अपनी कार में बैठाकर ले गया कि मोदीनगर से कुछ पैसे लेकर आने हैं। आरोप है कि सुधीर उसे कार में बैठाने के कुछ देर बार ही छेड़छाड़ करने लगा। इसका उसने विरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...