लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, संवाददाता। नवीउल्लाह रोड स्थित प्रोनेशन इंफ्रोटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट ने महिला कर्मी के साथ मिलकर कंपनी खाते से कई बार में 24 लाख रुपए निकाल लिए। कंपनी के सहायक निदेशक की तहरीर पर वजीरगंज पुलिस अकाउंटेंट व महिला कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंदिरानगर के प्रकाश लोक सोसाइटी निवासी रईस प्रोनेशन इंफ्रोटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सहायक निदेशक हैं। कंपनी के निदेशक वफा अब्बास हैं। रईस ने मुकदमा दर्ज कराया कि कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम करती है। कंपनी में सआदतगंज निवासी फहीम अब्बास काफी समय अकाउंट का काम देख रहा था। फहीम ने कंपनी के कूटरचित वाउचर बनाए, जिस पर निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर भी थे। उसने कर्मचारी मुन्नी के साथ मिलकर आठ मई 2024 से लेकर 19 नवंबर 2024 तक कंपनी के बैंक खाते से 24 लाख रुपये निकाल ल...