देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना अंतर्गत आसाम रोड धर्मपुर मोहल्ला निवासी इनकम टैक्स, जीएसटी और इंश्योरेंस से जुड़े मामलों के अकाउंटेंट आकाश कुमार गुप्ता साइबर अपराध का शिकार हो गए। उन्होंने मंगलवार को साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। मामला फर्जी इंवेस्टमेंट ऐप्प के माध्यम से ठगी का है। झांसे में लेकर अकाउंटेंट से 5 लाख 41 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर इंवेस्टमेंट ऐप्प का विज्ञापन देखा, जिसमें कम समय में दोगुना से अधिक मुनाफा देने का दावा किया गया था। ऐप्प डाउनलोड करने के बाद नियमों के अनुसार जरूरी जानकारियां दी गईं। शुरुआती निवेश के तौर पर 50 हजार रुपए लगाए। अगले ही दिन ऐप्प में उनके खाते में 70 हजार रुपए दिखने लगे। जब उन्होंने 10 हजार र...