कौशाम्बी, मई 30 -- शासन द्वारा नामित अधिकारी अनिल कुमार यादव ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक मंझनपुर की ग्रामसभा जमदुआ, दीवर कोतारी एवं चकथाम्भा का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, शिक्षा एवं संबद्ध सेवाएं, आधारभूत अवसंरचना, सामाजिक विकास के परिलक्षित परिर्वतनों का भौतिक निरीक्षण कर जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने ग्राम जमदुआ के पंचायत भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात की। उन्होंने बबली नाम की महिला जो कि विद्युत सखी थी उससे बिजली बिल कैसे जमा करते है मशीन चलवाकर पूरी जानकारी ली। कमला देवी मौर्य बीसी सखी जिनकों अभी नया-नया लैपटाप दिया गया था उससे पूरी जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने पंचायत सहायक से उनके कार्यों कें बारे में जाना। आशा बहू सुशीला और आराधना से भी बात की। सामुदायिक शौचालय ज...