रांची, फरवरी 12 -- रांची। झारखंड सरकार द्वारा संचालित अकांक्षा योजना के तहत पढ़ाई करने वाले 40 मेधावी छात्रों ने जेईई मेन-2025 जनवरी सत्र में सफलता प्राप्त की है। सचिन कुमार 99.44, खुशबू कुमारी 99.44, संदीप राज 98.05, अमन राज 97.99, राज श्री 97.83 पर्सेंटाइल (सभी ओबीसी कैटेगरी) संस्थान के टॉप रैंकर्स हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने सफल छात्रों को बधाई दी। कहा, अकांक्षा योजना ने झारखंड के कई प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। यह उनकी मेहनत और सरकार के प्रयासों का परिणाम है। संस्थान के समन्वयक वीके सिंह एवं शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...