रांची, जून 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से संचालित आकांक्षा कार्यक्रम में नामांकन के लिए दूसरे चरण की चयन परीक्षा रविवार को रांची के दो सेंटर पर आयोजित हुई। परीक्षा में 86.12 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही। कुल 526 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 453 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। क्लैट एवं मेडिकल बैच के लिए परीक्षा बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई। मेडिकल में 150 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 125 परीक्षा में शामिल हुए। क्लैट के लिए 149 में से 124 छात्र उपस्थित हुए। इंजीनियरिंग के लिए एलईबीबी उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां 227 पंजीकृत छात्रों में से 204 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक हुई। आकांक्षा कार्यक्रम के समन्वयक वीके सिंह ने बताया कि आकांक्षा के तहत गरीब मेधावी विद्य...