अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के देवकाली बाईपास स्थित एक होम स्टे में मिले युवक-युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना और साक्ष्य संकलन किया है लेकिन वारदात क्यों हुई। इस रहस्य से अभी पर्दा उठना बाकी है। मौके के हालात इस बात की जरूर गवाही देते नजर आए कि घटना अकस्मात नहीं हुई बल्कि इसके लिए पहले से तैयारी थी। यह अलग बात है कि इस बात का आभास युवती को नहीं रहा होगा। रविवार की शाम बाईपास स्थित होमस्टे के तीसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर 103 में ठहरे युवक और युवती बेड पर रक्त रंजित हाल में मिले। दोनों के माथे में गोली लगने का सुराग था और बगल में ही अवैध पिस्टल पड़ी हुई थी। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि दोनों एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए ...