मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अकलू तुरहा 24 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए। आज के युवाओं को उनकी शहादत से प्रेरणा लेने की जरूरत है। ये बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहीं। वे गुरुवार को आमगोला में भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में अमर शहीद अकलू तुरहा के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने की। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, शिवहर की पूर्व सांसद रमा देवी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया। रमा देवी ने अकलू तुरहा की जीवनी को पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोज...